सलमान खान को बड़ी राहत, फिल्म 'लवयात्री' के खिलाफ दर्ज FIR पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 27 Sep 2018 12:44 PM (IST)
काफी समय से इस फिल्म के नाम को लेकर विरोध हो रहा था. बाद में बढ़ते विवाद को देखकर मेकर्स ने इसका 'लवरात्रि' से 'लवयात्री' कर दिया. इसके बाद भी विरोध रुक नहीं रहे थे. विवाद के बीच सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
नई दिल्ली: सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उनकी होम प्रोडक्शन की फिल्म के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस फिल्म को लेकर आगे कोई विरोधात्मक कार्रवाई नहीं होगी. बता दें कि काफी समय से इस फिल्म के नाम को लेकर विरोध हो रहा था. बाद में बढ़ते विवाद को देखकर मेकर्स ने इसका 'लवरात्रि' से 'लवयात्री' कर दिया. इसके बाद भी विरोध रुक नहीं रहे थे. विवाद के बीच सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. आज सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए सलमान खान को बड़ी राहत दी है. इस फिल्म से सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं. इस फिल्म को हिट कराने के लिए सलमान हर हथकंडा अपनाने को तैयार हैं. इसलिए सलमान नहीं चाहते कि इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह का विवाद हो. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस वारिना हुसैन भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वारिना ने कहा है कि इतनी बड़ी फिल्म से करियर की शुरुआत होना सपना सच होने जैसा है. इस फिल्म के निर्देशक अभिराज मीनावाला हैं. लवयात्री’ पांच अक्टुबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर